#Rajouri #ManojBhati #Martyred<br />Kashmir के Rajouri जिले में आज सुबह Terrorist से हुए Encounter के दौरान Fauji Manoj Bhati was martyred। वे Faridabad के Shahjahanpur Village के रहने वाले थे। बता दें कि वीरवार को दो आतंकी राजौरी में आर्मी के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच भारतीय सेना के जवानों ने मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के भी तीन जवान शहीद हुए हैं. जिनमें मनोज भाटी भी शामिल हैं. मनोज का पार्थिव शरीर शुक्रवार को फरीदाबाद पहुंचेगा.<br />